शॉर्ट फ़िल्म के माध्यम से दिया कोरोना से बचने का संदेश

ग्राम पंचेवा में सेवार्थ समूह के सदस्यों द्वारा कोरोना पर बनाई एक शार्ट फ़िल्म



      रतलाम। सेवार्थ समूह द्वारा चलाए जा रहै *कोरोना से डरो ना अभियान के अंतर्गत घर बैठे "कोरोना पर शब्द बाण" प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बहुत से युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसे देखते हुए प्रतियोगिता की अंतिम तारीख को बढ़ा कर 10 अप्रैल कर दिया है। जो प्रतियोगी हिस्सा लेना चाहें वे मोबाइल नंबर 8109493143 पर सम्पर्क कर सकते है और जानकारी सेवार्थ समूह के फेसबुक पेज पर मिल जाएगी।
      प्रतियोगिता में ग्राम पंचेवा जिला रतलाम के युवा समाजसेवी द्वारा जनता को जागरूक करने के लिए शार्ट फिल्म बनाई गई । फिल्म में यह दर्शाया गया है कि किस तरह कोरोना संक्रमण फैलता है और शासन के निर्देशों का पालन न करने पर किस तरह जनहानि हो सकती है।



      फिल्म में लखन बोस, कृष्ण कुमार, कन्हैया लाल गुजराती, संजय मालवीय द्वारा अभिनय किया गया।
       सेवार्थ समाज सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम सोनी ने मीडिया को बताया की समिति द्वारा लगातार जनता को जागरूक करने के  उद्देश्य से कार्य किए जा रहे हैं।


Comments