रतलाम के कामभारी ग्रुप का नमस्ते अभियान


      रतलाम। कामभारी मित्र मंडल गत वर्षों से ही शहर में अपने सैकड़ो सदस्यों के साथ सक्रियता से जरूरमन्दों की मदद के लिए अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहा है। कोरोना जैसे महासंकट में भी रतलाम के "कामभारी मित्र मंडल" द्वारा लगातार सक्रियता के साथ लोगो को जागरूक, सतर्क, सुरक्षित रहनेे व लॉक डाउन का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है।


       कुछ दिन पहले ही "कामभारी मित्र मंडल" ने अपने वाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से नमस्ते अभियान चला कर लॉक डाउन का पालन करते हुए आमजनों से अपने-अपने घरो में रहने का आग्रह किया व कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता व सहयोग की अपील की, साथ ही अपने नमस्ते अभियान के माध्यम से देश के समस्त कोरोना योद्धाओं का अभिवादन भी किया। उक्त जानकारी कामभारी ग्रुप के सक्रिय सदस्य रूपेश शर्मा द्वारा दी गई।


Comments