राहुल आंजना व उनके साथियों जैसे समस्त कोरोना योद्धाओं को सलाम

      उज्जैन। सम्पूर्ण विश्व मे कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन फैलती जा रही है। इस महामारी से निपटने व इसका ईलाज ढूंढने व वेक्सिन बनाने के लिए पूरा विश्व जुटा हुआ है। देश व दुनिया मे भी सभी लोग अपने अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ने और इसे हराने के लिए ततपर है। डॉक्टर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे है, पुलिस कर्मी लोगो को लॉक डाउन का पालन करवाने में जुटे हुए है। सामाजिक संस्थाएं व सामाजिक कार्यकर्ता जरूरमन्दों को भोजन, राशन व अन्य जरूरी सामान मुहैया कराने में लगे हुए है। शासन प्रशासन निरन्तर अपने कार्य मे लगा हुआ, जनसेवा करने के साथ-साथ, आमजनों से घरों में रहने व लॉक डाउन का पालन करने के लिये जनसामान्य से बार-बार अपील कर रहे है। सभी धर्म गुरु धार्मिक कार्य पूजा-पाठ, नमाज आदि घरो पर रहकर करने का आग्रह कर रहे है।


      शहर में ऐसे भी कई कोरोना योद्धा है जो निःस्वार्थ भाव से इस कोरोना से जंग में अपनी विशेष सेवाएँ दे रहे है। देश के अलग-अलग नर्सिंग कॉलेजों से भी ऐसे कई नर्सिंग छात्र-छात्राएं अपनी जान की परवाह किये बिना अपना अमूल्य योगदान दे रहे है।



      उज्जैन के फ्लोरेंस नाइटिंगेल स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा प्रशिक्षित छात्र इस वैश्विक महामारी के विरुद्ध संघर्ष में पीछे नही है। हमे ऐसे योद्धाओं पर गर्व है अपने प्राणों की परवाह किये बिना देश को इस संकट की घड़ी से उबारने में, देशहित में, जन कल्याण में, जनसेवा में अपना अमूल्य योगदान दे रहे है।



      फ्लोरेंस नाइटिंगेल स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्रों में उज्जैन जिले के ग्राम सांकलीखेड़ा के किसान देवीसिंह आंजना के बेटे राहुल देवीसिंह अंजना माधव नगर शासकीय अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर अपनी अमूल्य सेवाएँ प्रदान कर रहे है। राहुल के परिवारजनों सहित समस्त ग्रामीणों को राहुल के इस सराहनीय कार्य पर गर्व है। साथ ही फ्लोरेंस नाइटिंगेल स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा भी राहुल आंजना एवं अन्य दो और छात्र एम्ब्रोज जॉर्ज व श्याम राठौर पर गर्व महसूस करते हुए इनके साहसिक कार्य को सलाम कर तीनो छात्रों का शुक्रगुजार करते हुए इनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे है।




      हंसमुख व सरल स्वभाव के राहुल आंजना एवं उनके साथी श्याम राठौर व एम्ब्रोज जॉर्ज कोरोना वायरस के प्रति बेहद गंभीर एवं संवेदनशीलता से कार्य कर रहे हैं। हर समय अपनी सेवाओं के लिये उपलब्ध रहते हैं। सकरात्मक ऊर्जा के साथ शासकीय माधव नगर चिकित्सालय में रोगियों के बीच पीपीई किट पहनकर अपनी उचित सेवाएं प्रदान करते हैं।


      'महाकाल की आवाज़' टीम समस्त कोरोना योद्धाओं को सलाम करते हुए इनके अच्छे स्वस्थ व सफल जीवन की कामना करते है।


      उज्जैन में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीजों के बीच सजगता व सुरक्षा से कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओ के समर्पण का ही यह परिणाम है कि इनकी भी कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जो इस बात का सूचक है कि शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एवं विभाग द्वारा समय-समय पर बताई गई सावधानियों का पालन करते है तो इस बीमारी से बच सकते है।


Comments