नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर एक जानकारी साझा की है, पीएम ने लिखा है कि कुछ लोग मुहिम चला रहे हैं, 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पीएम का कहना है कि ये उन्हें विवादों में घसीटने की खुराफात भी हो सकती है।
मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
गरीब परिवार की जिम्मेदारी उठाइए : इसी के साथ पीएम ने ऐसी मुहिम चला रहे लोगों से अपील की है कि अगर इतना ही प्यार है तो गरीब परिवार की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।
हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री