खाद्य विभाग की कार्यवाही से किराना व्यापारियों में मचा हड़कंप
उज्जैन। शहर में घोषित लॉक डाउन एवं कर्फ़्यू के दौरान अति आवश्यक किराना खाद्य सामग्री जैसे दाल, चावल, शक्कर, आटा तेल मसाले चाय पत्ती नमक के होलसेल विक्रेताओं को रिटेलर्स को डिलीवरी देना है। किसी भी रिटेलर को होलसेल व्यापारी दुकान पर आने के लिए बाध्य न करें एवं न ही रिटेलर होलसेल की दुकान ओर जाएंगे। रिटेलर्स द्वारा ग्राहकों को इन अति आवश्यक खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी प्रदान करने के निर्देश है। फव्वारा चौक दौलतगंज के निम्न खाद्य प्रतिष्ठानों द्वारा जिला प्रशासन के जारी निर्देशों आदेशों का पालन न करने पर प्रतिष्ठान बंद कराए गए एवं आगामी आदेश तक फ़ूड लाइसेंस निलंबित किये गए।
1 राज ड्राई फ्रूट्स एंड मसाले
2 मनोज किराना
3 प्रेम मार्केटिंग
4 आसनदास कोडूमल
5 गायत्री ट्रेडर्स
6 जी पी मार्केटिंग
7 श्यामलाल बाबूलाल बिंदल
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश कुमार गुप्ता, बसंतदत्त शर्मा एवं बी एस देवलिया शामिल थे।