मोटरसाइकिल पर मांस ले जाते एक गिरफ्तार

  • लॉक डाउन का उल्लंघन...

  • पशु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज


      उज्जैन। बडनगर थाने के एस आई एम.एस जगेत ने बताया कि कल रात्रि को इस्तगार पिता मोहम्मद हनीफ निवासी बड़नगर को करीब 40 किलो पाड़े का मांस मोटरसाइकिल से ले जाते गिरफ्तार किया है। मामले में पशु अधिनियम एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


Comments