लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

      उज्जैन। देशभर में कोरोना के महासंकट से लड़ने के लिए शासन-प्रशासन अपनी ओर से हर प्रयास कर रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री में उज्जैन-इन्दौर एवं भोपाल जिलों को पूरी तरह सील करने के आदेश दिए है। पूरे देश मे डॉक्टर्स, पुलिस, सफाई कर्मी, विद्युत कर्मी, मीडिया कर्मी, देश के किसान और जवान, सब्जी वाले, दूध वाले, नगरीय व क्षेत्रीय प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं व सामाजिक कार्यकर्ता, समाज का हर वर्ग एवं समस्त कोरोना फाइटर्स अपनी-अपनी सेवाएं दे रहे है। 


      उज्जैन के पुलिस अधीक्षक अपनी पूरी ताकत और टीम के साथ शहर में कर्फ्यू का पालन करवाने में लगे हुए है। 100 डायल व अन्य पुलिस वाहनों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोलिंग सतत जारी है, शहर के मुख्य मार्गों को बेरिकेडिंग कर दिया गया है, शहर में विशेष सेवा में संलग्न वाहनों को छोड़ कर समस्त वाहन व आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।


      लेकिन फिर भी कुछ स्थानों पर लोग नही मान रहे। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस के साथ लुका-छुपी का खेल, खेला जा रहा है। पुलिस के आने पर ये लोग छुप जाते है और पुलिस के जाते ही फिर बाहर निकल आते है। 


      शहर के मध्य चिमनगंज मण्डी के बाहर सुबह का एक दृश्य, जहां रोज सब्जी मण्डी लगती है और मण्डी के बाहर ऐसा नजारा देखने को मिलता है जहाँ सैकड़ो लोग इकट्ठे होकर भीड़ लगा देते है। यहाँ खुले आम लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है। 



Comments