लॉक डाउन के दौरान जारी था मस्जिद निर्माण, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

      उज्जैन। जुल्फीकार पिता अब्दुल हकीम निवासी फाजलपुरा के खिलाफ कोतवाली थाना के एस आई एल.एस.नागर ने बताया कि शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है, इस बीच जुल्फिकार द्वारा नजरअली मील परिसर स्थित मस्जिद/दरगाह में निर्माण कार्य किया जा रहा था। मामले में कलेक्टर के आदेश की अवहेलना के चलते 188 में प्रकरण दर्ज किया गया है।


Comments