इंदौर। शहर में लगातार पैर पसार रहे कोरोना से निपटने में पुलिस और प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। लेकिन, अभी भी लोग इनके सामने परेशानियां खड़ी कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला शहर के राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां के किंग्स पार्क मैरिज गार्डन, जिसे क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। वहां से बुधवार दोपहर को 8 संदिग्ध युवक भाग निकले।
जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और 3 युवकों को तो रात में ही किशनपुरा पुल से पकड़ लिया, जबकि बाकी 5 की तलाश की जा रही है।
पकड़े गए तीनों संदिग्धों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। क्वारैंटाइन सेंटर से भागे 8 में से पांच युवकों के रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
यह सभी रानीपुरा इलाके के बताए जा रहे हैं, जो कोरोना के हॉटस्पॉट के तौर पर सामने आया है। इसी वजह से इनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
स्वास्थ्य विभाग पहुंचा तो पता चला युवक भाग चुके हैं - पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सभी आठों युवक बुधवार दोपहर किंग्स पार्क मैरेज गार्डन के पीछे वाली दीवार कूदकर भाग निकले थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब जांच के लिए पहुंचीं तो उन्हें इनके भागने की जानकारी मिली।
सभी सीमाओं पर नाकेबंदी - कोरोना संदिग्धों के क्वारैंटाइन सेंटर से भागने की सूचना मिलते ही आईजी विवेक शर्मा और डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने तत्काल शहर की सीमाओं पर पुलिस की चेकिंग बढ़ा दी।
क्राइम ब्रांच भी जुटी पड़ताल में - वहीं, क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडौतिया की टीम भी युवकों की पड़ताल में जुट गई।
इस घटना के बाद देवास, उज्जैन, धार, झाबुआ, खंडवा जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया।