खरगोन। खरगोन के बड़गांव में एक नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी। एक ही कपड़े का इस्तेमाल होने से कोरोना का संक्रमण लोगों मे फैलता रहा। इस बारे में पता चलते ही गांव की सभी सीमाएं सील कर दी गई है।
एक ही कपड़ा डालकर बना दी हजामत - बड़गांव में नाई ने एक ही कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी, जिससे उसी गांव के 6 लोग संक्रमित हो गए। गुरुवार रात को 6 पॉजिटिव केस आने के बाद शुक्रवार सुबह 3 और पॉजिटिव केस आए है। सुबह जिन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई, उनमें से 2 गोगांवा और एक खरगोन शहर के थे। पूरा गांव हुआ सील।
सीएमएचओ डॉक्टर दिव्येश वर्मा का कहना है की रात में एक ही गांव के छह और सुबह तीन पॉजिटिव केस आए है। बड़गांव के 6 ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए. गांव के नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े का उपयोग अन्य लोगों के साथ भी कर दिया, इससे अन्य व्यक्ति संक्रमित हुए है। पूरा गांव सील कर दिया है।