उज्जैन। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरपी परमार ने बताया कि बुधवार एक अप्रैल को कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल माधव नगर में कोरोना वायरस के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरपी परमार, जिला नोडल अधिकारी डॉ.एचपी सोनानिया, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.महावीर खण्डेलवाल, सिविल अस्पताल माधव नगर प्रभारी डॉ.महेश मरमट, चिकित्साधिकारी डॉ.भोजराज शर्मा सहित समस्त मेडिकल/पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।
बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा कोरोना वायरस के लिये आईसोलेशन वार्ड एवं क्वारेन्टाईन सेंटर में विपरित परिस्थतियों मे सकारात्मक उर्जा के साथ निरन्तर सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्त्तव्य-भावना की प्रशंसा की गई। चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा आने वाले रोगियों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार के साथ सेवाएं देने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना एवं समस्याओं के उचित निराकरण हेतु सिविल सर्जन को आवश्यक कार्यवाही हेतु मागदर्शन दिया एवं निर्देश प्रदान किये। कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी एवं लगन से समय पर ड्यूटी करने के लिये प्रेरित किया।