आज रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक दिया मोमबत्ती कैंडल जला कर रोशनी करने का आह्वान

      उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज 5 अप्रैल रविवार को रात्रि 9:00 से रात्रि 9:09 तक लोगों से अपने घरों  की  लाइट बंद कर दरवाजे पर या बालकनी में खड़े होकर कैंडल लाइट, दीप जलाकर रोशनी करने का आह्वान किया गया है ।
        कलेक्टर ने  इस दौरान  धारा 144 का कड़ाई से पालन करने  के  निर्देश  सभी नागरिकों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लोग घरों में ही रहे घरों के बाहर ना निकले। घरों के बाहर का निकलकर  घूमने को  धारा 144 का  उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।


Comments