महिदपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत

      महिदपुर। महिदपुर से 3 किलोमीटर दूर गांव सेकाखेड़ी बाहर से 3 दिन पहले आए एक ड्राइवर की बीती रात संदिग्ध मौत हो गई। गांव के लोगों के मुताबिक 3 दिन से उस व्यक्ति को गांव के लोग कोरोना की जांच कराने के लिए बोल रहे थे, लेकिन उसने कोरोने की जांच नहीं कराई थी। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि उसे सांस लेने में परेशानी आ रही थी। हालांकि मृतक शराब का आदी होना भी बताया जा रहा था। इस मामले के बाद गांव में दहशत का माहौल है।


Comments