नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से कोई भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। पर इसकी चपेट में बुजुर्ग और किसी स्वास्थ्य संबंधी दिक्क़त से परेशान लोग अधिक आए हैं। सिगरेट पीने वालों की तादाद चीन में सबसे अधिक है। वहां 50 प्रतिशत पुरुष और 3 प्रतिशत महिलाएं सिगरेट पीती हैं। इटली में 70 लाख मर्द और 45 लाख औरतें सिगरेट पीती हैं।
इटली के स्वास्थ्य संस्थान का कहना है कि कोरोना संक्रमण के शिकार हुए लोगों में 99 प्रतिशत लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। इनमें से 75 प्रतिशत लोगों को हाई ब्लड प्रेशर था।
इसके पहले सार्स (सीवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रम) और मर्स (मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रम) के मामलें में भी यही ट्रेंड देखा गया था।
भारत में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। हालांकि यह पता लगाया जा सकता है कि कितने पुरुष संक्रमित हुए हैं और कितनी महिलाएं, पर संख्या कम होने की वजह से इसके आधार पर कोई निष्कर्ष निकालना ठीक नहीं होगा।