कोरोना ब्रेकिंग : देवास में कर्फ्यू


      देवास। कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने अपनी शक्तियों को प्रभावशील करते हुए कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए देवास में भी कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई जो आज 26 मार्च रात्रि 12 से प्रभावशील रहेगा, कर्फ्यू के दौरान कोई भी आदमी बिना परमिशन या पास के कोई भी घरो से निकलने पर कर्फ्यू उल्लघन की धाराओं में होगा प्रकरण दर्ज होगा।



      लोगों को रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए देवास में दिनांक 27 मार्च शुक्रवार 29 मार्च रविवार 31 मार्च मंगलवार एवं 2 अप्रेल गुुरूवार को प्रातः 8 से 11 तक आवश्यक सेवाओ दवा, किराना, सब्जी और डेयरी व्यापारियों को छूट रहेगी इसके उपरांत कोई भी व्यापार करने घरो से नही निकलेगा।


      इस दौरान शांति व्यवस्था में ड्यूटी करने वाले, आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत आपूर्ति आदि आवश्यक सेवाके साथ प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , खाद्य इकाईयों दावा सेनेटजयर मास्क आदि कच्ची सामग्री उपकरण निर्माण इकाईयां, पेट्रोल डीजल पम्प, को उक्त राहत प्रदान की गई है।


Comments