उज्जैन। चैत्री नवरात्रि के दौरान महा अष्टमी का त्यौहार 1 अप्रैल बुधवार को आ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एवं उज्जैन शहर में पाए गए 6 कोरोना पॉजिटिव कैसेस को लेकर संपूर्ण उज्जैन शहर में कर्फ्यू एवं जिले के सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन जारी है । कलेक्टर शशांक मिश्र ने अपील की है कि सभी धर्मप्राण जनता अपने अपने घरों में रहकर महा अष्टमी का पूजन विधि विधान से संपन्न करें तथा घरों के बाहर ना निकले ।
कलेक्टर ने कहा है कि कर्फ्यू लॉक डाउन के दौरान सभी देवी मंदिर एवं अन्य मंदिर बंद है इसलिए सभी लोगों को घरों पर रहकर ही पूजन करना चाहिए । इससे ना केवल उनकी सुरक्षा होगी बल्कि आसपास रह रहे लोगों एवं शहर के नागरिकों की कोरोना महामारी से रक्षा हो सकेगी ।
कलेक्टर द्वारा महाष्टमी पूजन संबंधी अपील