इंदौर। मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित दूसरे मरीज की मौत हो गई। उसका इलाज एमआरटीबी अस्पताल में चल रहा था। अफसरों ने दोपहर में मरीज की उम्र 35 साल बताई थी, लेकिन मेडिकल बुलेटिन में उसकी उम्र 65 साल निकली। इससे पहले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया था कि सर्दी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत के बाद इस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मध्य प्रदेश में अब तक इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में काेरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। इससे पहले, बुधवार को उज्जैन की 65 वर्षीय महिला ने इंदौर के एमवाय अस्पताल में दम तोड़ा था।
उज्जैन निवासी महिला की हुई थी मौत : इंदौर में 10 कोरोना पॉजिटिव लोगों का इलाज चल रहा था। ये मरीज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। खास बात यह है कि इनमें से किसी की भी विदेश यात्रा की हिस्ट्री नहीं है। यहां तक कि दो मरीज ऐसे थे जो ज्यादा बाहर निकलते भी नहीं थे और ना ही बीते 14 दिनों में किसी आयोजन में शामिल हुए। मरीजों में दो पुरुष हैं। वे वैष्णोदेवी की तीर्थ यात्रा पर गए थे। हाल ही में लौटे हैं। उधर, उज्जैन की मृत महिला के बारे में पता चला है कि वे कुछ दिनों पहले बेगमबाग में सीएए के विरोध में चल रहे धरने में शामिल हुईं थीं। उनके बेटे ने इस बात की पुष्टि की है।