उज्जैन। शहर में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा संभाग स्तरीय ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह सोमवार 6 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती हॉल में किया जायेगा।
मप्रपक्षेविवि कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण यंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल होंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा। इस दौरान उज्जैन, नीमच, रतलाम, देवास, मंदसौर, आगर और शाजापुर जिलों के 32 लाईनकर्मियों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये ऊर्जा कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। लाईनकर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु उनके परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। समारोह में लगभग 400 लाईनकर्मियों का संवेदनशीलता एवं सुरक्षा नियम हेतु विशेष सत्र आयोजित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि लाईनकर्मियों के लिये विशिष्ट प्रशिक्षण की दृष्टि से ऊर्जा विभाग से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी सम्मिलित किया गया है। कार्यक्रम में कंपनी कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। मुख्य अतिथि नरवाल द्वारा कंपनी की सुरक्षा मार्गदर्शिका का विमोचन किया जायेगा। इसके पश्चात नरवाल के उद्बोधन एवं पारितोषण वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।