उत्तरप्रदेश में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू


अब लखनऊ और नोएडा में SSP की बजाय होंगे पुलिस कमिश्नर



      लखनऊ। योगी सरकार ने लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम को लागू करने के फैसले पर मुहर लगा दी है। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। इस फैसले के बाद आने वाले कुछ दिनों में लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरों की तैनाती हो सकती है. इन दोनों शहरों के पुलिस कमिश्नरों के नामों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि एडीजी स्तर के अधिकारी की पुलिस कमिश्नर पद पर तैनाती होगी। कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि भविष्य में उत्तर प्रदेश के अन्य बड़े जिलों में भी पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दो दशकों में उत्तर प्रदेश में ऐसे कई मौके आए जब शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू करने की बात उठी, लेकिन मामला हर बार ठंडे बस्ते में चला गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों ने इस व्यवस्था को लागू करने की इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि स्मार्ट शहर और महिला सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम काफी उपयोगी साबित होगा. उन्होंने कहा कि यूपी जैसे राज्य के लिए पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था की जरूरत है।




Comments