उज्जैन। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 फीडबैक के लिए निगम ने मोबाइल पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020. ओआरजी/ सिटीजन फीडबैक की शुरुआत की है।
निगम आयुक्त ऋषि गर्ग ने बताया कि पहले ही दिन सात हजार लोगों ने फीडबैक दिया है। उसका नतीजा यह रहा कि पूरे देश में शहर टॉप-5 में आया है। पहले नंबर पर सूरत गुजरात, दूसरे नंबर पर चित्तूर आंध्रप्रदेश, तीसरे नंबर पर विशाखापट़्टनम आंध्रप्रदेश, चौथे नंबर पर मैसूर कनार्टक रहा।
निगम उपायुक्त योगेंद्र पटेल ने बताया फीडबैक देने का सिलसिला 26 जनवरी तक चलेगा। स्टार रेटिंग के लिए सात और स्वच्छ सर्वेक्षण की फाइनल रेटिंग के लिए आने वाली टीम रहवासियों से 12 सवाल पूछेगी। पहले दिन 7 हजार लोगों ने स्टार रेटिंग के 7 सवालों के जवाब दिए।
आगे जानकारी में निगमायुक्त ऋषि गर्ग ने बताया कि नियमित भ्रमण कार्यक्रम के तहत नीलगंगा, देवास गेट बस स्टैंड, नगर कोट, दूधतलाई, मक्सी रोड सब्जी मंडी क्षेत्रों का जायजा लिया। नीलगंगा सरोवर का निरीक्षण करते हुए जोनल अफसरों से वहां हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। देवास गेट बस स्टैंड क्षेत्र में सुलभ शौचालय में गंदगी पाए जाने पर संचालक को सुबह जल्दी सफाई के साथ-साथ धुलाई के निर्देश दिए। बस स्टैंड स्थित दुकानों के आगे तक किए अस्थायी अतिक्रमण भी हटवाये।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 फीडबैक; देश मे उज्जैन टॉप-5 में