उज्जैन। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग सीएल पंथारी द्वारा जानकारी दी गई कि कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देशों के परिपालन में नागदा में दिव्यांग युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन गुरूवार 2 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। इसी अनुक्रम में बड़नगर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 3 जनवरी को, तराना माकड़ोन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 4 जनवरी को और महिदपुर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 7 जनवरी को दिव्यांग युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
नागदा में दिव्यांग युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन