क्षिप्रा नदी में साफ पानी का लेवल मेंटेन

      उज्जैन। क्षिप्रा में खान नदी का दूषित पानी मिलने के बाद श्रद्धालुओं का नदी में स्नान, पूजन-अर्चन तक मुश्किल हो चुका था। बारिश के बाद अनेक अवसरों और पर्वों पर नदी में दूषित पानी होने की वजह से श्रद्धालुओं को फव्वारों में स्नान करना पड़ रहा था। खान डायवर्सन लाइन सुधरने और क्षिप्रा नदी के गंदे पानी को आगे बहाने के बाद नर्मदा का स्वच्छ पानी छोड़ दिया है। चार दिनों से क्षिप्रा के सभी स्टापडेम के गेट खोलकर क्षिप्रा में मौजूद खान नदी का गंदा व बदबूदार पानी बहाया गया था। बीती शाम तक नदी का जलस्तर 4 से 5 फीट तक कम होने के बाद त्रिवेणी बैराज से नर्मदा नदी का साफ पानी नदी में छोड़ा गया जो सुबह तक छोटे पुल पर पहुंच चुका था। रामघाट पर साफ पानी का लेवल 2 फीट तक बढ़ गया और साफ पानी में सुबह श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ पूजन अर्चन भी किया। पीएचई अधिकारियों का कहना है कि इसी माह मकर संक्रांति का पर्व स्नान भी होने वाला है उसी के मद्देनजर नदी में साफ पानी के लेवल को मेंटेन करते हुए स्टोर किया जा रहा है।


Comments