जिला स्तर पर आयोजित होंगी पी.सी.पी.एन.डी.टी. कार्यशाला

      उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने  जानकारी दी कि पीसीपीएनडीटी (पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन 2 एवं 3 जनवरी को प्रातः 11 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, चरक भवन, छठी मंजिल) में किया जा रहा है। गिरता हुआ शिशु लिंगानुपात एक सामाजिक समस्या, गिरते हुए लिंगानुपात के दुष्परिणाम, समस्या के समाधान में भूमिका एवं प्रयास कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य हैं।


Comments