विधायक श्री मालवीय द्वारा सीसी रोड एवं शोक सभा शेड निर्माण के लिये 18 लाख रुपये की अनुशंसा

          उज्जैन। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलाल मालवीय ने अपने क्षेत्र के चार ग्रामों में सीसी रोड एवं शान्तिधाम में शोकसभा शेड निर्माण कार्य के लिये 18 लाख रुपये की राशि की अनुशंसा की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।


          आदेश के तहत जनपद पंचायत घट्टिया की ग्राम पंचायत मालीखेड़ी में अन्तरसिंह के मकान से महेन्द्रसिंह के मकान तक सीसी रोड निर्माण के लिये पांच लाख रुपये, ग्राम पंचायत कचनारिया में श्री दाऊद पटेल के घर से श्री विष्णु वर्मा के घर की ओर सीमेन्ट-कांक्रीट रोड निर्माण के लिये तीन लाख रुपये, ग्राम पंचायत घिसौदा के शान्तिधाम में शोकसभा मण्डप निर्माण के लिये पांच लाख रुपये एवं ग्राम पंचायत दताना के शान्तिधाम में पेवर ब्लॉक एवं शोकसभा शेड निर्माण कार्य के लिये पांच लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। निर्माण एजेन्सी सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायतें रहेंगी। ग्राम पंचायतों को कार्य प्रारम्भ करने के लिये प्रथम किश्त के रूप में स्वीकृत राशि में से आधी-आधी राशि उपलब्ध करवा दी गई है।


Comments