विधायक श्री चौहान ने 10 पेयजल टेंकर तथा सीसी रोड आदि कार्यों के लिये 23 लाख रुपये से अधिक की राशि की अनुशंसा की

      उज्जैन। महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने ग्राम लसुड़िया गोयल में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये चार लाख रुपये, ग्राम टीपूखेड़ा में ठेल व टंकी निर्माण कार्य के लिये चार लाख रुपये तथा 10 ग्रामों में दोपहिया वाले पेयजल टेंकर के लिये 15 लाख 67 हजार 340 रुपये की अनुशंसा की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में प्रशासकीय स्वीकृति के
आदेश जारी कर दिये हैं।


      जिन ग्रामों में दोपहिया वाले पेयजल टेंकर स्वीकृत किये गये हैं, वे ग्राम घट्टिया सांईदास, टीपूखेड़ा, बावलिया, महू, कोयल, भादवा, सावन, जोड़मालक्खा, गुराड़ियादासा एवं आलाखेड़ा हैं। प्रति ग्राम को एक टेंकर की एक लाख 56 हजार 734 रुपये के मान से राशि स्वीकृत की गई है। टेंकरों के क्रय के लिये क्रियान्वयन एजेन्सी जिला प्रबंधक एमपी स्टेट एग्रो चिमनगंज मंडी उज्जैन रहेगी।


Comments