विदिशा। भोपाल एक्सप्रेस के ऐसी कोच में सफर कर रही एक छात्रा के साथ वैज्ञानिक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। इस मामले में जीआरपी भोपाल ने शून्य पर केस दर्ज कर घटना स्थल विदिशा जीआरपी को डायरी भेजी है।
जीआरपी थाना विदिशा ने बताया की भोपाल निवासी 22 वर्षीय छात्रा बुधवार की सुबह भोपाल एक्सप्रेस से दिल्ली से भोपाल आ रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे जब उसकी नींद खुली तो कोच में उसकी बर्थ के नीचे एक व्यक्ति बैठकर शारीरिक छेड़छाड़ कर रहा था। इसकी शिकायत उसकी ट्रेन में ड्यूटी पर मौजूद जीआरपी स्टॉफ को दी। जीआरपी पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी को पकड़ लिया।
इसके बाद पुलिस के जवान पीड़ित छात्रा और आरोपी को साथ लेकर भोपाल जीआरपी थाने पहुंचे। जहां छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धारा 354 के तहत प्रकरण शून्य पर दर्ज कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आलोक कुमार सिन्हा निवासी दिल्ली बताया, जो कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मेहरौली में बतौर वैज्ञानिक पदस्थ है। प्रकरण दर्ज करने के बाद भोपाल जीआरपी ने केस डायरी और आरोपी वैज्ञानिक को विदिशा जीआरपी थाने में भेज दिया, वहा से न्यायालय में पेश किया। सूत्रों के मुताबिक छेड़छाड़ के आरोपी को जमानत भी मिल गई है।