पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस


         देवास। नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने महिलाओं और युवतियों को छेडछाड कर परेशान करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।


         पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने से पहले जुलूस भी निकाला जानकारी के अनुसार नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने रहीम पिता शहजाद खान निवासी मुजफ्फरनगर, साहिल पिता मजीद खान निवासी नुसरतनगर और गुलरेज उर्फ आमिर पिता असमल निवासी चुड़ीबाखल को युवतियों और महिलाओं को परेशान कर छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया। तीन बदमाशों का पुलिस ने थाने से लेकर भोपाल चौराहे तक जुलूस निकालाजिसके बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से साहिल और गुलरेज को जेल भेज दिया।


Comments