उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने जानकारी दी कि 30 जनवरी 2020 को जिला स्तर पर आयुष्मान भारत 'निरामयम' योजना म.प्र. के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में आने वाले हितग्राहियों के चिन्हांकन हेतु विभाग द्वारा लगातार विकासखण्ड स्तर पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। विकासखण्ड स्तर पर ताजपुर में 04 जनवरी को, घटिृया में 06 जनवरी को, महिदपुर में 11 जनवरी को, बड़नगर में 13 जनवरी को, खाचरौद में 16 जनवरी को और तराना में 18 जनवरी को शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें पात्र हितग्राहियों की पहचान की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विधाओं के विषय विशेषज्ञों के माध्यम से जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर जनसामान्य का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा। योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की पहचान और चिन्हित कर उन्हें निःशुल्क गोल्डन कार्ड प्रदान किये जायेंगे। इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की 25 विशेषज्ञताओं में आने वाले 1399 प्रोसीजर्स में समस्याओं से संबंधित मार्गदर्शन देने एवं उनका निदान करने एवं परीक्षण उपरांत रैफरल की स्थिति में संबद्ध प्रायवेट एवं शासकीय चिकित्सालयों में (शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय) उचित माध्यम से रैफर किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय 'निरामयम' स्वास्थ्य शिविर में शामिल होकर अपनी बीमारी का निःशुल्क उपचार करवायें।