केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में लगा दन्त परीक्षण चिकित्सा शिविर


      उज्जैन। गत दिवस केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में चलित दन्त चिकित्सा इकाई द्वारा दन्त परीक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अरविन्दो मेडिकल कॉलेज इन्दौर के दन्त चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.सुधांशु, डॉ.धमन गुप्ता, डॉ.शान्तनु, डॉ.मनीष संगतानी, डॉ.दिव्या तिवारी, डॉ.ईशा, डॉ.अदीति शर्मा, डॉ.डिम्पल मण्डलोई, श्री पवन कुमार जैन एवं श्री शेखर चौहान आदि 10 सदस्यीय टीम ने केन्द्रीय जेल के कैदियों जो दांतों से सम्बन्धित बीमारियों से पीड़ित थे, उनका दन्त परीक्षण किया। बताया गया कि जेल के कैदी जो दांतों की सड़न, दर्द, संक्रमण, पायरिया आदि से ग्रसित थे, उन सबका उपचार किया गया। शिविर में कुल 98 पुरूष बन्दी, 25 महिला बन्दियों के दांतों का परीक्षण किया गया। जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ने बताया कि उपचार के दौरान 10 पुरूष बन्दियों के स्केलिंग कर दांत निकाले गये, पांच महिला बन्दियों की फिलिंग की गई।
      दन्त परीक्षण चिकित्सा शिविर में जेल अस्पताल में पदस्थ श्री अनिल कुमार अडलक एवं सहयोगी पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में उप अधीक्षक श्री संतोष कुमार लड़िया, श्री सुनील कुमार शर्मा, सहायक जेल अधीक्षक सुश्री उज्ज्वला वाघमारे, श्री मनोज जायसवाल, श्री सुरेश गोयल आदि द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।


Comments