उज्जैन। बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुरली मोरवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में विभिन्न कार्यों के लिये 75 लाख 27 हजार 244 रुपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत ग्राम लोहाना कुटी, ग्राम खड़ोतिया उज्जैन रोड, ग्राम इंगोरिया चौपाटी तथा ग्राम माधोपुरा रूनिजा रेलवे स्टेशन पर स्वागत द्वार के निर्माण कार्यों के लिये 11 लाख 18 हजार 816 रुपये की राशि स्वीकृत की है। उक्त कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी एमपी एग्रो इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन उज्जैन रहेगी।
इसी तरह नगर पालिका परिषद बड़नगर में दो पेयजल टेंकर, ग्राम जलोदसंजर एवं भोमलवास में पेयजल टेंकर के लिये छह लाख 48 हजार 120 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी एमपी एग्रो इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन उज्जैन रहेगी।
बड़नगर के कोर्ट चौराहा तहसील कार्यालय की दीवार के पास, बड़नगर के शासकीय महाविद्यालय बदनावर रोड हनुमान मन्दिर के पास, बड़नगर के उज्जैन-बदनावर-रूनिजा रोड आदिनाथ कॉलोनी के पास, ग्राम खरसोदखुर्द में ग्राम ऊंटवास फंटा के उज्जैन रोड, ग्राम पीरझलार में रलायता रोड, ग्राम सुन्दराबाद में रूनिजा फंटा, ग्राम जहांगीरपुर में बसस्टेण्ड, ग्राम खरसोदकला में शान्ति नगर चौराहा, भाटपचलाना में बसस्टेण्ड, बड़नगर के खोब दरवाजा बसस्टेण्ड, ग्राम नरसिंगा पीरझलार तिराहा, ग्राम चिरोला में बसस्टेण्ड, ग्राम दंगवाड़ा में बसस्टेण्ड तथा ग्राम भोमलवास में बसस्टेण्ड पर सार्वजनिक परिवहन से यात्रा हेतु प्रीफेब्रिकेटेड यात्री प्रतिक्षालयों के निर्माण कार्यों के लिये 37 लाख 10 हजार 308 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी एमपी एग्रो इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन उज्जैन रहेगी।
इसी तरह ग्राम बलेड़ी में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिये दो लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इस कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी ग्राम पंचायत बलेड़ी रहेगी। ग्राम खरसोदकला में आंगनवाड़ी भवन के पास पुलिया निर्माण कार्य के लिये चार लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इस कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी ग्राम पंचायत खरसोदकला रहेगी। ग्राम बांदरबेला में सीसी रोड सह नाली निर्माण के लिये दो लाख रुपये, ग्राम रणवा के नाले पर पुलिया निर्माण के लिये तीन लाख रुपये, ग्राम अजड़ावदा में सीसी रोड निर्माण के लिये दो लाख रुपये, ग्राम माधोपुरा में शासकीय विद्यालय में फर्नीचर कार्य के लिये एक लाख रुपये, ग्राम भोमलवास में दिनेश के घर से अर्जुनसिंह के घर तक चौक निर्माण कार्य के लिये ढाई लाख रुपये, ग्राम मतांगना में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिये दो लाख रुपये तथा ग्राम बिरगोदा रणधीर में बहादुर के घर के पास पुलिया निर्माण कार्य के लिये दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।