उज्जैन। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 65वीं राष्ट्रीय शालेय फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता दिनांक 24 से 28 दिसम्बर 2019 तक उज्जैन में आयोजित की जा रही है। स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया (एस.जी.एफ.आई.) के मार्गदर्शन एवं संयोजन में आयोजित की जा रही है।
राष्ट्रीय निर्णायक लोकेन्द्रसिंह तोमर के अनुसार फील्ड आॅर्चरी 14 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग में रिकर्व राउंड अन्तर्गत महाराष्ट्र की सिद्धी सालुंके ने प्रथम, मध्यप्रदेश की दिशा वरूण गांधी ने चतुर्थ दिवस एवं महाराष्ट्र लक्ष्मी चावन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 14 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग में रिकर्व राउंड में महाराष्ट्र के आदित्य भण्डारे ने प्रथम, महाराष्ट्र के पृथ्वीराज घाडगे ने द्वितीय एवं उड़िसा के सुरेश वीका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस झालरिया मठ, नरसिंह घाट पर खेले जा रहे मुकाबलों के दौरान संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग उज्जैन आर.के. उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे, आर.के. पालीवाल, ए.डी.पी.सी. गिरीश तिवारी, एस.जी.एफ.आई. के सुभाष नायर एवं राहुलजी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता का समापन 28 दिसम्बर को
जानकारी देते हुए संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग उज्जैन आर.के. उपाध्याय ने बताया कि इस पाँच दिवसीय राष्ट्रीय शालेय फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दिनांक 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे ज्ञानसागर गल्र्स एकेडमी, यंत्रमहल मार्ग पर होगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री, लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला उज्जैन माननीय सज्जनसिंह वर्मा होंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में नागदा-खाचरौद के विधायक दिलीपसिंह गुर्जन, घट्टिया के विधायक रामलाल मालवीय, उज्जैन दक्षिण के विधायक डाॅ. मोहन यादव, उज्जैन नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीना जोनवाल एवं नेता प्रतिपक्ष उज्जैन नगर निगम राजेन्द्र वशिष्ठ उपस्थित रहेंगे।