उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर की बाहरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सुरक्षाकमिर्यों की रोड शो की टीम बनायी गयी है। यह टीम मंदिर के आस-पास के अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखती है। मंदिर की सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव की सख्ती और मंदिर की रोड शों की टीम की सजगता के कारण आये दिन मंदिर में हो रही चोरी की घटनाओं में कमी आयी है तथा सुरक्षाकर्मियों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो व गतिविधियों पर नजर रखने से चोरी की घटनाओं में भी कमी हुई है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव ने बताया कि, 14 नवम्बर दोपहर 2 बजे भस्मारती काउंटर के बाहर जसवंत पिता प्रकाश उम्र 32 वर्ष , निवासी ग्राम पिपलों जिला आगर, दर्शनार्थी के जूते चुराकर भाग रहा था, जिसको वहॉ मौजूद टीम के श्री धमेन्द्र, श्री शैलेन्द्र व श्री राहुल ने पकड़ा, और मंदिर की सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव के समक्ष में प्रस्तुत किया। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से मादक पदार्थ तथा एक चोरी का मोबाइल जब्त किया गया जो कि बन्द था। मोबाइल को स्विच ऑन कर संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया गया, श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आये राजेन्द्र प्रजापति, निवासी छतरपुर को मोबाईल मंदिर कार्यालय में प्राप्त करने के लिए फोन किया गया। दर्शनार्थी को बुलाकर पंचनामा तैयार कर बयान लिए गये तथा मोबाइल दर्शनार्थी के सुपुर्द किया गया। साथ ही चोरी करने वाले युवक को थाने के हवाले किया गया। दर्शनाथी ने कहा कि, 01 बजे के लगभग उनका मोबाइल चोरी हो गया था तथा मोबाईल वापस मिलने कोर्इ आस नही थी। उन्होने मंदिर समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सुरक्षा अधिकारी सुश्री यादव ओर से की गयी त्वरित कार्यवाही पर प्रशंसा की ।
श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा अधिकारी की सख्ती और मंदिर की रोड शो टीम की सजगता से मंदिर के बाहर चोर पकडा गया