कलेक्टर ने ग्रामीणजनों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया

'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष ग्राम सभा सम्पन्न
उज्जैन। 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष ग्राम सभा का आयोजन महिदपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ाखजुरिया के मंडी प्रांगण में किया गया। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने ग्रामीणजनों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर अधिकांश आवेदकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण हेतु समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। क्षेत्रीय विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को जिला प्रशासन के सहयोग से समस्याओं का हल होना चाहिये, तभी ऐसे कार्यक्रम की सार्थकता होगी। उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं से भी अवगत कराया और जिला प्रशासन के मुखिया से अनुरोध किया कि किसानों को किसी प्रकार की खाद की समस्या न आने दें, समय पर किसानों को खाद उपलब्ध हो।
     इस अवसर पर श्री कमल पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शासन के द्वारा किये जा रहे कार्यों की उपलब्धियों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जो वचन जनता से किये थे, उन वचनों का अधिकांश पूरा कर दिया गया है और शनै-शनै शेष वचनों को पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जनता से वचन दिया था कि किसानों का कर्जा माफ होगा, वह पूर्ण किया है और शेष किसानों का भी कर्जा माफ हो रहा है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पेंशन योजना आदि राशि में वृद्धि की गई है, जिनका सरकार ने वचन पूरा किया है। श्री दिनेशचन्द्र बोस ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की सोच जनता की भलाई करने की है। उनकी अभिनव पहल पर 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीणों के बीच जिला प्रशासन के आला अधिकारी आकर समस्याओं का निराकरण करने हेतु विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही हैं। जिले के मुखिया कलेक्टर श्री शशांक मिश्र स्वयं कार्यक्रमों में पहुंचकर आम ग्रामीणजनों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र में हम सब मिलजुल कर जल संवर्द्धन पर कार्य करेंगे।
     कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आवेदकों को मंच पर बुलाकर बारी-बारी से समस्याओं का निराकरण किया। जिन आवेदनों को मौके पर निराकरण नहीं किया गया, उन आवेदकों को अवगत कराया गया कि समय-सीमा में उनके आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। खेड़ाखजुरिया के निवासियों ने आवेदन देकर अनुरोध किया कि खेड़ाखजुरिया से जगोटी मार्ग पर रोड के दोनों किनारों पर नाली नहीं बनाई गई है। कलेक्टर ने इस पर सम्बन्धित लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार किसानों के द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें सोसायटी में युरिया नगद राशि से नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर ने तत्काल सोसायटी के शाखा प्रबंधक आदि अधिकारियों को मंच पर बुलाकर वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद किसानों को आश्वस्त किया कि सोसायटी में मात्र सोसायटी के सदस्यों को युरिया उपलब्ध कराया जा रहा है, न कि नगद राशि देकर। कलेक्टर ने किसानों से कहा है कि दो-चार दिन में निर्णय लेकर समस्या का निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने मंच से 10 ग्राम पंचायतों के लगभग 80 आवेदकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।
     इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, सर्वश्री कमल पटेल, दिनेशचन्द्र बोस, हीरालाल, विक्रम सिंह, ओंकारसिंह झाला, अनिल आंचलिया, सरपंच श्रीमती सुमनबाई, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, महिदपुर एसडीएम श्री अभिलाष मिश्रा, जनप्रतिनिधि आदि ग्रामीणजन बड़ी तादाद में उपस्थित थे।


Comments