भोपाल। भारतीय जनता पार्टी युवा नेता व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समर्थक संजय सिंह ने मध्यप्रदेश जेल के महानिदेशक (डीजीपी) गोविन्द प्रताप सिंह का साफ़ा पहनाकर धूमधाम से स्वागत किया एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया समाजसेवी संजय सिंह नें बताया है की सीनियर आईपीएस अधिकारी गोविन्द प्रताप सिंह नर्म स्वभाव के धनी है जन सेवा हीं जीवन का प्रथम कर्तव्य समझते है आम जनता की हर समस्याओ को दूर कर पीड़ित परिवार को सही मार्गदर्शन भी देतें है यह मैंने देखा है। जेल डीजीपी गोविन्द प्रताप सिंह ने हजारों ऐसे मामले सुलझाएं है जों बंद हों गए थें या बंद कर दियें गएँ थें जों भी व्यक्ति जेल डीजीपी गोविन्द प्रताप सिंह के पास जाता है वह प्यार भरा स्वभाव देखकर ख़ुश होकर लौटता है यह मैंने देखा है गोविंद प्रताप सिंह जेल डीजीपी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की सभी जैलों मै अच्छी क़ानून व्यवस्था सुरक्षा की मै दिल से प्रशंसा करता हूँ...!
भारतीय जनता पार्टी युवा नेता व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समर्थक संजय सिंह ने बताया है की गोविन्द प्रताप सिंह 1989 बैंच के सीनियर आईपीएस अधिकारी जेल डीजीपी जैसा अधिकारी पुलिस विभाग को मिला यह पुलिस विभाग के लिये गर्व की बात है ! आप जैसा सहज सरल अधिकारी मैने अपनी जिंदगी में अब तक नही देखा आपकी सादगी के साथ ही कार्य करने का तरीका महत्वपूर्ण अपराधों में पूरी पूरी रात दिन निरन्तर कार्य करते रहना स्वयं ही अपराधियों को पकड़ने निकल जाना बहुत नजदीक से देखा है ! भाईसाहब मैं प्रसंसा करता हूँ ! आपके हर एक कार्यों की ! आप हमारे दिलों मै है ! और हमेशा हमारे दिलों मै रहेंगे आज मध्यप्रदेश जेल मुख्यालय पहुंचकर जेल डीजीपी गोविन्द प्रताप सिंह भाईसाहब का साफ़ा पहनाकर स्वागत किया एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मनित किया महाँकाल राजा से कुशलता की प्राथना की।