श्री महाकालेश्वर मन्दिर की दान पेटियों से आय की गणना एवं कलेक्शन हेतु मंदिर प्रबंध समिति द्वारा तीन बैंक है अधिकृत


उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगी दान पेटियों में श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली दान राशि की गिनती के लिए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा तीन बैंकों को अधिकृत किया गया है। प्रत्येक बैंक द्वारा 10-10 दिन दान पेटी से निकली राशि की गिनती की जाती है।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए भेंट देने के लिए मंदिर में अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें ऑनलाइन सुविधा, कैश काउंटर सुविधा एवं दान पेटी भी मंदिर परिसर और अन्न क्षेत्र पर रखी गई हैं। इन सभी स्थानों पर मिलने वाली भेंट राशि को प्रतिदिन बैंक में जमा किया जाता है। इसी तरह महाकाल मंदिर के पूरे क्षेत्र में प्रबंध समिति द्वारा लगभग महाकाल मंदिर सहित मंदिर परिसर में बने अन्य मंदिर एवं अन्न क्षेत्र में कुल 110 दान पेटियां लगी हैं। यह सभी दान पेटियां प्रतिदिन खोली जाती हैं और इन दान पेटियों से निकलने वाले रुपये बैंक में जमा किए जाते हैं।

मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दान पेटियों से निकलने वाली राशि को जमा करने के लिए तीन बैंकों को अधिकृत किया गया है। प्रबंध समिति द्वारा यह काम इंडियन बैंक, यूनियन बैंक एवं बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किया जाता है। प्रतिदिन बैंक की ओर से 10 से 15 कर्मचारियों के साथ एक बैंक अधिकारी और इनके साथ मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड होते हैं। इनके द्वारा दान पेटी खोली जाती है और फिर एक स्थान पर सभी दान पेटियों से निकलने वाली राशि को जमा कर गिनती की जाती है। समिति द्वारा अधिकृत तीन बैंक 10-10 दिन तक दान पेटियों से निकलने वाली राशि की गिनती कर अपनी बैंक में जमा करती हैं और फिर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आवश्यकता अनुसार इन राशियों को निकाला जाता है।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image