श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न; 2250 कमरों का बनेगा भक्त निवास

हरसिध्दि तिराहे से श्री महाकाल मंदिर की ओर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए बनेगा फैसिलिटी सेंटर-3


उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम में श्री कुमार पुरूषोत्तम कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की अध्यक्षता में दोपहर 12ः00 बजे आयोजित की गई।


मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री सन्दीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आगन्तुक दर्शनार्थियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इन्दौर रोड पर रिक्त भूमि पर लगभग 2250 कक्षों का भक्त निवास एवं समीप की रिक्त भूमि पर 3000 चार पहिया वाहन की पार्किंग का निर्माण किया जाना है। जिसमें भव्य इन्ट्रेन्स प्लाजा, मुख्य द्वार गार्ड रूम, 24 मीटर चौडी मेन रोड, भक्त निवास एवं वाहन पार्किंग के मध्य श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये अण्डरपास, जनरल स्टोर, उज्जैन सिटी दर्शन काउन्टर आदि बनाया जावेगा। उक्त भूमि पर प्रस्तावित प्लान के अनुसार कुल 16 ब्लॉक बनाये जायेंगे। प्रत्येक ब्लॉक 6 मंजिला होकर लगभग 112 कमरों का होगा। उक्त भक्त निवास में दर्शनार्थी, स्टॉफ हेतु पार्किंग, हेल्प सेन्टर, चार्जिंग युनिट के साथ ई- स्टेशन, ई- वाहन स्टेण्ड जो दर्शनार्थियों को भक्त निवास से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक निःशुल्क लाने व ले जाने का कार्य करेगी।

श्री महाकालेश्वर भक्त निवास के अंतर्गत बेसिक डवलपमेन्ट, रोड, प्लॉट इत्यादि पर होने वाले व्यय का वहन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं संस्थाओं के सी.एस.आर. फण्ड व दानदाताओं के माध्यम से किया जावेगा। श्री महाकालेश्वर भक्त निवास वर्ष 2028 में उज्जैन शहर में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए बनाया जा रहा है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में हरसिद्धी तिराहा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु वर्तमान में संचालित अन्नक्षेत्र की भूमि पर लगभग 15 करोड की लागत से बनने वाले वातानुकूलित फेसिलिटी सेन्टर- 3 के निर्माण का अनुमोदन किया गया, जिसके भूतल पर पूछताछ केन्द्र, जूता स्टेण्ड, लॉकर, मोबाईल लॉकर, स्टोर, शौचालय, टिकिट काउण्टर, श्रद्धालुओं को बैठने हेतु प्रतिक्षालय आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। फेसिलिटी सेन्टर-3 के प्रथम तल पर फूड कोर्ट भी बनाया जायेगा साथ ही अग्नि शामक यंत्र जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएं भी रहेंगी। फेसिलिटी सेन्टर-3 एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जावेगा।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास (हरसिद्धि धर्मशाला) के उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा किये जाने रिनोवेशन एवं इंटीरियर के कार्य  पर व्यय होने वाली राशि 04 करोड 80 लाख 95 हजार का अनुमोदन किया गया।  पं.सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास का संधारण के कार्य मे सर्वसुविधायुक्त कमरों का निर्माण किया जा रहा है। 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित समस्त प्रकल्प जैसे पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास, जे.के. अतिथि निवास, नव निर्मित निःशुल्क अन्नक्षैत्र, चिन्तामण जवासिया में स्थित वैदिक शोध संस्थान, गौशाला इत्यादि एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में होने वाले संधारण/निर्माण कार्य के लिए वर्ष 2023-24 हेतु में छोटे-बड़े संधारण/निर्माण कार्य आवश्यकता अनुसार किये जाने हेतु उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से झोनल टेण्डर निविदा आमंत्रण की कार्यवाही एवं साथ ही उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित प्राक्कलन की स्वीकृती का अनुमोदन किया गया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की विभिन्न इकाईयों में कार्य निविदा के माध्यम से किये जाते है। श्री महाकालेश्वर मंदिर की विभिन्न निविदाओं के संबंध में निविदा का कार्य 15 अक्टूम्बर तक पूर्ण किया जाना है।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगन्तुक श्रद्धालुओं एवं दानदाताओं के माध्यम से बाबा महाकाल को सोना, चॉदी आदि धातुओं की वस्तुएं दान में प्राप्त होती है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कुमार के निर्देशानुसार उक्त प्राप्त धातुओं के सत्यापन किया जावे। सत्यापन पश्चात मंदिर प्रबंध समिति सदस्य एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में समिति गठित कर प्राप्त सोना/चॉदी का मंदिर की गरिमा के अनुरूप सदुपयोग करने हेतु सुझाव प्रस्तुत करेगी।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में समय-समय पर अन्नकूट भोग, अधिक मास भोग, सवा लाख लड्डूओं का महाभोग एवं महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित किए जाने वाले पारम्परिक ब्रह्म भोज तथा मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के अंतर्गत भोजन इत्यादि की व्यवस्था हेतु एक भोजनशाला एवं बड़े हॉल का निर्माण कराए जाने का अनुमोदन किया गया।

बैठक में श्री सचिन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, श्री मुकेश टटवाल महापौर, श्री विनीत गिरी जी, महंत महानिर्वाणी अखाडा, श्री राजेन्द्र शर्मा (गुरू), श्री राम शर्मा, श्री यश पुजारी (प्रतिनिधि पुजारी प्रदीप गुरू) अशासकीय सदस्य श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, श्री रोशन कुमार सिंह, आयुक्त नगर पालिक निगम, श्री अनुकूल जैन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, श्री संदीप सोनी प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, डॉ. सीमा शर्मा प्राचार्य शासकीय संस्कृत महाविद्यालय, श्री के.सी. पाटीदार कार्यपालन यंत्री उज्जैन विकास प्राधिकरण, श्री मूलचंद जूनवाल सहायक प्रशासक, श्री आर.के.तिवारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं मंदिर के प्रभारी अधिकारी/प्रभारी उपस्थित थे।

Comments