मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एसटीसी संभाग उज्जैन द्वारा "विद्युत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला वर्ष 2022-23" 14 मार्च को आयोजित की गई।
आर.एन. व्यास वरिष्ठ परीक्षण सहायक द्वारा समस्त लाईन कर्मियों को विद्युत सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। अपूर्व शुभम पाण्डे एवं अरविंद सिंह कनिष्ठ अभियंता द्वारा विद्युत सुरक्षा उपकरणों की महत्ता, उपयोगिता और सुरक्षा हिदायतें संबंधी जानकारियां साझा कर उनसे लाइन पर होने वाली विभिन्न समस्याओ के बारे में पूछा और साथ ही उन समस्याओं का सूझ–बूझ से समाधान करना भी बताया। डॉक्टर डी.एस. राणा साहब द्वारा दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार तथा भौतिक चिकित्सा संबंधी जानकारी साझा की और सभी उपस्थित कर्मचारियों से लाईन पर होने वाली सामान्य घटनाओं और दुर्घटनाओं की चर्चा कर उन्हें सजगता पूर्ण कार्य करने की सलाह दी गई।
मंचासीन रत्नेश अयाची कार्यपालन अभियंता एसटीएम संभाग द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों को उनके कार्यक्षेत्र में अपनी टीम एवं स्वयं को सुरक्षित रख कर सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर कार्य को सुचारू रूप से करने व राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च को "लाइन मैन दिवस" घोषित होने पर सभी लाइन मैनों व लाइन कर्मियों को शुभकामनाएं भी दी। अमित गोयल एवं रमेश जैन द्वारा सहज योग का प्रशिक्षण देते हुए सहज योग करवाया गया तथा सहज योग को नित्य करने से जीवन का संतुलन कैसे हों यह भी जानकारी साझा की। श्रीमती वंदना सहायक प्रबंधक (मा.सं.) उज्जैन वृत्त द्वारा ईएसआईसी के लाभ व दावो के बारे में जानकारी साझा की गई।
अग्नि सुरक्षा के प्रशिक्षक श्री दुबे द्वारा अग्नि शमन यंत्रो की जानकारी देते हुए आग बुझाने एवं आग को बड़ने से रोकने के बारे में बताया साथ ही विभिन्न अग्नि शमन यंत्रों का उपयोग कर उनकी विशिष्टता और उपयोगों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एसटीसी उज्जैन एवं देवास के करीब 50-60 लाईन कर्मी/ मैदानी कर्मचारी उपस्थित थे। सभी लाइन स्टाफ को सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन एसटीसी संभाग उज्जैन के कार्यालय सहायक श्रीमती ज्ञानमाला शर्मा द्वारा किया गया एवं संजय पाटील ने आभार व्यक्त किया।