आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 31 मार्च तक मेला मोमेंट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी

उज्जैन। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि भारत सरकार संस्कृति विभाग मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत MyGov के सहयोग से शरद नवरात्रि से चैत्र नवरात्रि 31 मार्च 2023 तक मेला मोमेंट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक माह में विभिन्न श्रेणियों में छायाचित्रों को पुरस्कृत किया जायेगा। इनमें मेला वाइब्स- भारतीय मेलों के प्राकृतिक रंगों की अनूठी अनुभूति, चटोरी गली- श्रेष्ठ मेला व्यंजनों का उत्सव, मेला फेस- मेलों में सम्मिलित प्रसन्नचित मुखाकृति, मेले स्टाल- श्रेष्ठ प्रादर्शों का प्रदर्शन।

उपरोक्तानुसार अभियान में छायाचित्रों के विजेताओं को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सोशल मीडिया हैंडल पर भी दर्शाया जायेगा। साथ ही भविष्य में सभी चयनित चित्रों को ललित कला अकादमी नईदिल्ली की दीर्घाओं में प्रदर्शित भी किया जायेगा। प्रतियोगिताओं में विजेता के चयन के लिये नोडल एजेंसी ललित कला अकादमी नईदिल्ली रहेगी।

प्रत्येक श्रेणी में प्रतिमाह तीन शीर्ष विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 10 हजार, 7500 रुपये तथा 5 हजार रुपये जीतने का अवसर प्राप्त होगा। प्रत्येक श्रेणी के ग्रेंड फिनाले के विजेताओं को एक लाख रुपये प्रथम पुरस्कार, 75 हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार और 50 हजार रुपये तृतीय पुरस्कार जीतने का सुअवसर प्राप्त होगा।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image