- ‘शिव ज्योति अर्पणम्’ कार्यकम 18 फरवरी को आयोजित होगा
- गिनीज बुक में रिकार्ड स्थापित किया जायेगा
- पं.सूर्यनारायण संकुल में सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई
- जन-सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा
बैठक में उपयोगी सुझाव आये : बैठक में मौजूद समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों ने अत्यन्त ही उपयोगी सुझाव दिये। शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम को एक निर्धारित समय पर शुरू करने के लिये एकसमान पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम लागू करने व सायरन बजाने की बात कही गई। गत वर्ष के अनुभवों के आधार पर सुझाव दिया गया कि दीपोत्सव के लिये रामघाट के साथ-साथ चौरासी महादेव मन्दिरों को भी शामिल किया जाये। साथ ही महिलाओं के लिये पृथक से ब्लॉक बनाते हुए उनके लिये आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाये। दीपोत्सव के लिये एक सिग्नेचर गीत बनाने एवं सभी वार्डों में मंगल गीत कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई। दीपोत्सव के लिये आवश्यक सामग्री के लिये जन-सहयोग लेने की बात भी कही गई। बैठक में एडीएम श्री संतोष टैगोर, यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, सर्वश्री विवेक जोशी, रामेश्वरदास, सुरेंद्रसिंह अरोरा, राजेन्द्र भारती, शिवेंद्र तिवारी, सत्यनारायण खोईवाल, राजेन्द्र शर्मा, संजय अग्रवाल, प्रकाश शर्मा, जगदीश पांचाल, वीरेंद्र कावड़िया, रजत मेहता, गब्बर भाटी, रूप पमनानी, किशोर खंडेलवाल, श्रीमती योगेश्वरी राठौर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जनप्रतिनिधिगण एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण मौजूद थे।