अन्‍तर्राष्‍ट्रीय जल महोत्‍सव व्‍यवस्‍था बैठक 2 सत्रों में सम्‍पन्‍न


उज्जैन। 
सुमंगलम अभियान अन्‍तर्गत सुजलाम अन्‍तर्राष्‍ट्रीय जल महोत्‍सव सम्‍मेलन का आयोजन भारत सरकार के सहयोग से दीनदयाल शोध संस्‍थान एवं म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की व्‍यवस्‍था बैठक का आयोजन 02 सत्र में स्‍थानीय श्री अरविंद योग शक्तिपीठ आश्रम में किया गया। प्रथम सत्र प्रात: 11:30 से दोपहर 02:00 बजे प्रशासकीय अधिकारियों के साथ समन्‍वय बैठक में जल महोत्‍सव कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश विभाष उपाध्‍याय उपाध्‍यक्ष म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा डाला गया। दीनदयाल शोध संस्‍थान के महासचिव अतुल जैन ने पंचमहाभूत की अवधारणा से सभी को परिचित कराया। बैठक में कार्यक्रम की व्‍यवस्‍था संबंधी जानकारी विभागों को दी गई तथा कलेक्‍टर महोदय द्वारा व्‍यवस्‍थाओं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


    प्रथम सत्र में अभय महाजन, संगठन महासचिव दीनदयाल शोध संस्‍थान, बी.आर. नायडू महानिदेशक, आशिष सिंह कलेक्‍टर उज्‍जैन, कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्‍द्र पाण्‍डेय म.प्र. जन अभियान परिषद, रौशन सिंह, आयुक्‍त नगरनिगम, अंकिता धाकरे, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, संतोष टैगोर ए.डी.एम., संदीप सोनी प्रशासक महाकाल मंदिर एवं समस्‍त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के पश्‍चात कार्यक्रम स्‍थल का अवलोकन भी उपस्थित अधिकारियों ने किया तथा आवश्‍यक निर्देश जारी किये।

    द्वितीय सत्र व्‍यवस्‍था बैठक को भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, तीर्थ मेला प्राधिकरण के अध्‍यक्ष माखन सिंह जी चौहान, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, अभय महाजन, संगठन महासचिव दीनदयाल शोध संस्‍थान चित्रकूट की मुख्‍य उपस्थिति में प्रारंभ हुई। सम्‍पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुये विभाष उपाध्‍याय द्वारा बताया गया कि दिनांक 5 दिसम्‍बर 2022 से महाकालेश्‍वर मंदिर में चतुर्वेद परायण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। दिनांक 20 दिसम्‍बर 2022 से कला संगम गतिविधि स्‍वामीनारायण आश्रम जिसमें देश-प्रदेश से प्रमुख चित्रकार द्वारा जलतत्‍व पर चित्रांकन तथा स्‍थानीय कलाकारों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे। जल महोत्‍सव में हस्‍तशिल्‍प मेले का आयोजन दिनांक 24 से 29 दिसम्‍बर 2022 तक कार्यक्रम मुख्‍य कार्यक्रम स्‍थल के समीप किया जायेगा तथा 26 दिसम्‍बर 2022 को जलागम कलश यात्रा का आयोजन किया जाना है। जिसमें विभिन्‍न संगठनों द्वारा भी भागीदारी करते हुये प्रदेश के 313 ब्‍लॉकों की नदियों की जल लेकर भी प्रतिनिधि पहुंचेंगे। जल महोत्‍सव का मुख्‍य कार्यक्रम दिनांक 27 से 29 दिसम्‍बर 2022 तक मालगुडीडेज वेडिंग डेस्टिनेशन एण्‍ड रिसोर्ट में होगा। जिसमें देश-विदेश से जल विशेषज्ञ भाग लेंगे। बैठक को राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित करते हेतु कहा कि पंचमहाभूत में जलतत्‍व के इस महोत्‍सव में सभी कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से लगे। इसके माध्‍यम से विश्‍व को ग्‍लोबल वार्मिंग कम करने हेतु सनातन पद्धति की जानकारी प्राप्‍त होगी। 

बहाद्दुर सिंह बोरमुंडला अध्‍यक्ष ग्रामीण जिला, विवेक जोशी नगर अध्‍यक्ष, इकबाल सिंह गांधी, अनिल जैन कालूहेड़ा, विशाल राजोरिया, मोहन जायसवाल, संजय अग्रवाल, प्रदीप पाण्‍डेय, सोनू गेहलोत, शिवेन्‍द्र तिवारी, ओम जैन, रजत मेहता, राजेन्‍द्र शर्मा गुरूजी, जगदीश पांचाल, धनंजय शर्मा, संजीव सिंह, अनिल शिंदे, अमित श्रीवास्‍तव आदि उपस्थित रहे।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image