म.प्र. स्‍थापना दिवस के अवसर पर निकाली प्रभात फेरी


.प्र. जन अभियान परिषद व जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से म. प्र. स्थापना दिवस 1 नवम्‍बर 2022 को प्रभातफेरी का आयोजन किया जिसमें जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, महापौर मुकेश टटवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पांडे, संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, सचिन शिम्‍पी जिला समन्‍व्‍यक, डॉ विमल गर्ग, श्री राजीव पाहवा, संभाग अध्‍यक्ष अशासकीय शाला संगठन श्री एस.एन.शर्मा सहायक संचालक क्रीडा अधिकारी श्री अरविंद जोशी, श्री ओम प्रकाश जी जिला अधिकारी, खेल एवं युवा कल्‍याण अधिकारी, श्री अभिलाष जी जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्‍द्र ने प्रभात फेरी को झंडी दिखाकर रवाना किया।


प्रभात फेरी शहीद पार्क से प्रारंभ होकर घास मंडी, माधव नगर हॉस्पिटल,गुरूद्वारा, इंदिरा गांधी चौराहे से टावर पर समापन हुआ 

इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय जी ने सभी को म.प्र. स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा हम सब प्रदेश के विकास में सह भागी बने तथा हम सब अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करते हुए मध्य प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने की माननीय मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करें। 

इस अवसर पर नगर पालिक निगम उज्‍जैन के महापौर श्री मुकेश टटवाल जी द्वारा कहा गया कि आज हम मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहे हैं हमें नगर में स्वच्छता बनाकर रखना है तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे एवं शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी हम सब के माध्यम से किया जाना चाहियें यह हमारे सब के लिए सार्थक होगा।


''मेरा मध्‍यप्रदेश स्वर्णिम मध्‍यप्रदेश'' एवं ''भारत माता की जय'' के नारे लगाए। प्रभात फेरी में करुणा शितोले, रजनी नरवरिया, विजय शर्मा, योगिता पुरोहित, अश्विन शास्त्री, हर्षद राव ठाकरे परामर्शदाता सुनील बारोड, महेंद्र उपाध्याय, अशोक प्रजापत, महालक्ष्मी सेवा संस्थान से सुनील कुमावत शासकीय कन्या उ. मा. वि. दशहरा मैदान शासकीय उमावि माधवगंज,श्री शिवनारायण शर्मा विनय आदर्श स्कूल एवं अन्य विद्यालय के विद्यार्थी छात्र-छात्राएं, महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ता, जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाएं, प्रस्‍फुटन समितियां, नगर विकास समिति, अन्‍य स्‍वैच्छिक संगठन, तथा राष्‍ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश सूर्यवंशी ने किया एवं आभार अरुण व्यास विकासखंड समन्वयक ने माना।


Comments