रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ इंदौर लेग के टिकट्स बुक माय शो से खरीद सकते है


वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज़ का कानपुर लेग, काफी हिट रहा है और इसे देख इंदौर लेग में उछाल का अनुमान लगाया जा रहा है। उक्त मैच, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना तय है। यहाँ अगले पाँच मैच होंगे। फैंस और दर्शक आधिकारिक वेबसाइट और बुक माय शो के माध्यम से टिकट्स खरीद सकते हैं।

मैच के दौरान कानपुर लेग के स्टेडियम्स खचाखच भरे थे। लीजेंड्स के बीच रोमांचक खेल के साथ फैंस द्वारा दी गई पूरी कीमत अदा हो गई। ऐसे में कानपुर लेग दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है। इस साल टूर्नामेंट का विस्तार आठ टीम्स में हुआ है, जिसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के लीजेंड्स भी भाग ले रहे हैं।

फैंस सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इयान बेल, रॉस टेलर, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा, टीएम दिलशान आदि जैसे बड़े नामों को मैदान पर वापस देख सकते हैं। इंदौर लेग की शुरुआत इंग्लैंड लीजेंड्स के वेस्टइंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स पर डबल हेडर से होगी। द इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला 18 सितंबर, 2022 को न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होगा।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
महू में बाबा साहब की जयंती पर एनसीपी (एसपी) ने किया भव्य आयोजन, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने डाली जीवनी पर रोशनी
Image
बर्जर पेंट्स ने लॉन्‍च की ‘गर्मी गॉन, ठंडक ऑन’ पहल
Image
बजट में गर्मियों की यात्रा? जानिए कैसे पेटीएम ट्रैवल से करें ज़्यादा बचत
Image
मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा — "विद्यार्थियों में उद्यमशील सोच समय की मांग है"
Image