स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर आयोजित होगा, प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ध्वजारोहण करेंगे


उज्जैन।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह 15 अगस्त को दशहरा मैदान पर आयोजित किया जाएगा . समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण उज्जैन जिले के प्रभारी एवं वाणिज्य कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा करेंगे।

     निर्धारित कार्यक्रम  अनुसार दशहरा मैदान पर मुख्य अतिथि श्री जगदीश देवड़ा  का आगमन प्रातः 8:58 पर होगा। प्रातः 9 से 9:05 तक ध्वजारोहण, परेड सलामी एवं बैंड द्वारा राष्ट्रीय  धुन व  मध्य प्रदेश गान होगा। उसके बाद 9:05 से 9:10 तक मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा।  प्रातः 9:10  से 9:30 तक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि करेंगे।  इसके बाद प्रातः 9:30 से 9:45 तक महामहिम राष्ट्रपति की जय के नारे, हर्ष फायर व मार्च पास्ट का आयोजन होगा। प्रातः 9.45 से 10 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे व प्रातः 10 बजे पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम होगा।

Comments