श्री महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह से सामान्य जन के दर्शन प्रारम्भ : श्रद्धालु हुए भाव विभोर


उज्जैन। श्री
 महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भादों माह की अत्यधिक दर्शनार्थी संख्या, सुरक्षा प्राथमिकता के चलते गर्भगृह दर्शन प्रवेश प्रतिबंधित था। मन्दिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि आज दोपहर से ही पूर्ववत सामान्य जन हेतु बहुप्रतीक्षित गर्भगृह से दर्शन प्रारम्भ कर दिये गये है. यह पूर्व के अनुसार मंगलवार से शुक्रवार तक प्रारम्भ रहेंगे व सीमित संख्या में दर्शनार्थियों के होने पर शनिवार, रविवार व सोमवार को भी प्रयास रहेगा कि गर्भगृह से दर्शन कराए जा सकें. श्री धाकड़ ने बताया कि मंदिर प्रबन्ध समिति का सदैव प्रयास श्रद्धालुओं के कम समय मे प्रसन्नतापूर्वक दर्शन हों यही रहता है. उन्होंने कहा कि शाम को संध्या श्रृंगार - पूजन पश्चात 8 से 10 बजे के मध्य भी संयमित दर्शनार्थी संख्या होने पर गर्भगृह से दर्शन कराए जा सकेंगे. इसके साथ ही सीमित दर्शनार्थी संख्या होने पर अन्य समय भी गर्भगृह से दर्शन हेतु प्रयास रहेगा। उन्होंने मन्दिर कर्मचारियों से सदैव सेवा भाव व विनम्रता के साथ कार्य करने का आव्हान किया। गर्भगृह दर्शन से श्रद्धालु भाव विभोर ही गए व कृतज्ञता ज्ञापित की।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image