जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन के लिये 29 जुलाई को सम्मिलन की तिथि नियत

उज्जैन। मप्र पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम तथा मप्र पंचायत निर्वाचन नियम के उपबंधों के अनुसार ग्राम पंचायत के उप सरपंच, जनपद/जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिये सम्मिलन आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत उज्जैन के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिये 29 जुलाई को निर्वाचन का सम्मिलन आहुत करने की तिथि नियत की गई है।

कलेक्टर एवं सक्षम प्राधिकारी श्री आशीष सिंह ने मप्र पंचायत निर्वाचन नियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अन्तर्गत जिला पंचायत उज्जैन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिये 29 जुलाई को दमदमा स्थित जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्मिलन के स्थान पर कार्य करने के लिये सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को प्राधिकृत किया है। सहायक पीठासीन अधिकारी निर्वाचन नियमों में उल्लेखित प्रावधानों के तहत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन सम्बन्धी कार्यवाहियों में पीठासीन अधिकारी को आवश्यक सहयोग करेंगे। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।

Comments