श्री अग्रवाल विक्रमादित्य नागरिक सहकारी बैंक के संचालक मनोनीत


उज्जैन। उज्जैन की सर्वाधिक लाभ अर्जित करने वाली बैंक विक्रमादित्य नागरिक सहकारी बैंक की पिछले दिनों बोर्ड बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को बैंक संचालक मनोनीत किया गया। आपका कार्यकाल ५ वर्ष की अवधि का रहेगा। श्री अग्रवाल के मनोनयन पर इष्टमित्रों ने हर्ष व्यक्त कर आपके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि श्री अग्रवाल सीए ब्रांच उज्जैन के चेयरमेन भी रहे है, इसके अतिरिक्त आप विभिन्न पदों पर रहकर सामाजिक जीवन में काफी लोकप्रिय है। सिंहस्थ के समय रेड स्वास्तिक सोसायटी के अध्यक्ष रहकर आपने कई लोकहित के कार्य किए थे, इसके अलावा अब तक 4 सिंहस्थ में अग्रवाल समाज की महती भूमिका का निर्वहन करने में आपने खूब योगदान दिया। आप अग्रवाल सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष, लायंस क्लब फ्रेंड्स के अध्यक्ष, लायंस क्लब उज्जैन के समन्वयक रहे है एवं वर्तमान में माधव क्लब के संचालक का दायित्व बखूबी निर्वाह कर रहे है। आपके मनोनयन के बाद बैंक के संचालक मंडल ने कहा कि निश्चित ही अभी तक वीडी बैंक ने सफलता के कई आयाम हासिल किए।

Comments