जीवन भीमा योजना में अरशद वारसी का होगा डबल रोल


रशद वारसी को कॉमेडी जॉनर का मास्टर माना जाता है और उन्होंने अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपनी हालिया रिलीज 'बच्चन पांडे' के द्वारा एक बार फिर दर्शकों के समक्ष इस बात को साबित किया है। और अब ऐसा लगता है कि अब अरशद इन चीजों को एक पायदान ऊपर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि अरशद अपने करियर में पहली बार अपनी आगामी फिल्म जीवन भीमा योजना में डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

यह फिल्म एक क्विर्की क्राइम कॉमेडी फिल्म है जिसे डायरेक्टर अभिषेक डोगरा डायरेक्टर कर रहे हैं उन्होंने इससे पहले डॉली की डोली को डायरेक्ट किया था।आपको बता दें कि इस फिल्म से वे बतौर प्रोड्यूस अपना डेब्यू कर रहे हैं।

अरशद फिल्म में जीवन और भीमा के किरदार में नज़र आयेंगे जो दिखने में तो एक जैसे हैं परंतु उनका व्यक्तित्व एक दूसरे से बिलकुल अलग है। उनमें से एक सफेदपोश पेशेवरों की दुनिया से ताल्लुक रखता है तो दूसरा अपराध की दुनिया में शामिल है, और क्या होता है जब उनके रास्ते कहानी की जड़ बन जाते हैं। फ़िल्म की शूटिंग अभी कुछ दिनों पहले है मुंबई में शुरू की गई, और इस शहर के अलग अलग लोकेशन पर भी शूट किया जाएगा।

अरशद को फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत ही मजेदार लगी और इस बात की पुष्टि की करते हुए उन्होंने कहा कि," जब इस फिल्म की नरेशन चालू थी मैं उसी वक्त हंसी के ठहाके लगा रहा था। सोने पर सुहागा वाली बात तो यह है कि मेरा इस फिल्म में डबल रोल है। डायरेक्टर का अपना एक विज़न है और मैं उसी को फॉलो कर रहा हूं।

मैं दो ऐसे व्यक्तियों की भूमिका निभा रहा हूं जो दिखते तो एक जैसे हैं, परंतु उनका व्यक्तित्व पूरी तरह से अलग हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट में ह्यूमर और ड्रामा का जबरदस्त बैलेंस है।"

अपने दो अलग अलग किरदारों की तैयारी के बारे में बात करते हुए अरशद आगे कहते हैं," इन किरदारों की तैयारी के लिए दिमाग बहुत ही पॉवरफुल होना चाहिए। जैसे मैं सहर में अजय कुमार और मुन्नाभाई में सर्किट था- अब इनकी कल्पना एक फिल्म में कीजिए ! यह इतना आसान है। हमें शूटिंग शुरू किए दस दिन हो चुके थे उस दौरान हमने खूब मस्ती की। विजय राज, संजीदा शेख, पूजा चोपड़ा और बिजेंद्र काला मेरे सह-कलाकार हैं और आप कल्पना नहीं कर सकते कि हमने कैमरे के पीछे कितनी मस्ती की। इंप्रोवाइजेशन तो अपने आप हो जाती है।"

अभिषेक एक खुशमिजाज निर्देशक हैं जिन्हें इस शानदार टीम के साथ काम करने में बेहद मजा आ रहा है। वे कहते हैं कि “जीवन भीमा योजना में ड्रामा और हास्य से भरपूर है। अरशद एक ऐसे अभिनेता हैं जो एक ही समय में इनोसेंट और कनिंग दिख सकते हैं, उन्हें वास्तव में अंडररेटेड अभिनेता हैं और मैं हमेशा से उनके काम का प्रशंसक रहा हूं। वो पहली बार डबल रोल में दिखाई देंगे और वो भी दो कंट्रास्टिंग क्रेक्टर्स होगा। एक निर्देशक के रूप में जब आपके पास फिल्म में अरशद और विजय राज जैसे कलाकार हैं, तो यह आपके काम और भी आसान बना देता है। उनकी टाइमिंग बहुत ही जबरदस्त है, ”

Comments