'शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम' एक नई परम्परा की शुरूआत


उज्जैन।
रामघाट, दत्त अखाड़ा, गुरूनानक घाट, नृसिंह घाट पर सूर्यास्त होने को है, घाटों पर मौजूद हजारों स्वयंसेवकों में उत्साह हिलोरे ले रहा था। महाकाल महाराज की जय के उद्घोष के बीच जैसे-जैसे सूर्यनारायण अस्ताचल हुए जा रहे थे, स्वयंसेवकों में दीप प्रज्वलन के सब्र का बांध टूटा जा रहा था। उद्घोषक शाम 6 बजे सभी स्वयंसेवकों को दीपक में कपूर लगाने के लिये निर्देश दे रहे थे। साथ ही उन्होंने यह उद्घोषणा की कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पहला दीपक जलायेंगे। उसके बाद हूटर बजेगा और सभी लोग दीप प्रज्वलन का कार्य करेंगे।


कई दिनों की मेहनत, स्वयंसेवकों का अपार उत्साह और निष्ठा के कारण महाशिवरात्रि पर्व पर सभी घाटों पर लगभग 13 लाख दीये 100-100 के सेक्टर में सजा दिये गये थे। सभी घाटों को कुल 13 ब्लॉक में बांटा गया और 161 सेक्टरों में दीयों को जमाकर प्रत्येक वॉलेंटियर को 100-100 दीपक प्रज्वलित करने की जिम्मेदारी दी गई।

रामघाट पर शाम उतर रही थी और चढ़ रही थी खुमारी शिव ज्योति अर्पण की। हर कोई उत्साहित था, भागीदार था, एक नया रिकार्ड बनाने को लेकर। मां शिप्रा के आंगन को दीपांजलि अर्पित करने का अवसर कोई भी व्यक्ति अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता था। यह एक नया रिकार्ड बनाने का प्रयास मात्र नहीं था, प्रयास था एक नई परम्परा विकसित करने का। धार्मिक नगरी उज्जैन की उत्सव परम्परा में एक नया आयाम आज जुड़ गया। इस अनूठे कार्यक्रम के साक्षी बने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान। शिप्रा नदी का ठहरा हुआ पानी, किनारे पर जलते दीप और पानी में उभरता दीपों का प्रतिबिंब देख सभी वॉलेंटियर मुग्ध थे, रोमांचित थे। रोमांच की पराकाष्ठा तो तब हुई जब लाखों दीयों से आलोकित शिप्रा के दोनों तटों को दीपों की रोशनी ने अपने आगोश में ले लिया। झिलमिलाते दीपों से घाटों पर अनूठी छटा बिखर रही थी। गहराती अंधेरी रात को चीरती दीयों की रोशनी निश्चित रूप से आगाज कर रही थी एक नये कीर्तिमान का जो बनने जा रहा था और हुआ भी वही। हजारों वॉलेंटियरों, उज्जैन के जनप्रतिनिधियों जिनमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन ,जिला प्रशासन के अधिकारियों में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, निगमायुक्त श्री अंशुल गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक और सैंकड़ों कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई और उज्जैन एक नये कीर्तिमान को स्थापित करने में कामयाब हुआ। कामयाबी की खुशी सभी के चेहरे पर देखते ही बन रही थी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के श्री निश्चल बारोट ने माइक पर आकर जैसे ही घोषणा की कि उज्जैन ने आज एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अयोध्या में बनाये गये 9 लाख 41 हजार दीप प्रज्वलन की रिकार्ड को तोड़ते हुए 11 लाख 71 हजार 78 दीप प्रज्वलन का नया रिकार्ड अब उज्जैन के नाम हो गया है। रामघाट पर आतिशबाजी का जो दौर शुरू हुआ तो काफी देर तक चलता रहा। खुशियों के पटाखों की रोशनी में घाट नहा उठे। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उज्जैन में एक नई परम्परा स्थापित हो गई, हर साल इसी तरह के उत्सव के साथ महाशिवरात्रि मनाने की।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image