उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में सत्कार व्यवस्था के अन्तर्गत अन्य शासकीय विभागों के माध्यम से आगन्तुक सत्कारधारी श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था सुदृढ़ बनाये जाने के लिये शासकीय विभाग के कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के लेटरहेड पर आगन्तुकों के नाम ईमेल आईडी office@mahakaleshwar.nic.in पर आगमन के पूर्व जानकारी प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। जानकारी प्राप्त होने अथवा लेटरहेड प्रस्तुत करने पर ही आगन्तुक सत्कारधारी श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था की जायेगी। इस आशय की जानकारी श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक द्वारा दी गई।
महाकाल मन्दिर में दर्शन के लिये लेटरहेड पर ईमेल करने के निर्देश
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में सत्कार व्यवस्था के अन्तर्गत अन्य शासकीय विभागों के माध्यम से आगन्तुक सत्कारधारी श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था सुदृढ़ बनाये जाने के लिये शासकीय विभाग के कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के लेटरहेड पर आगन्तुकों के नाम ईमेल आईडी office@mahakaleshwar.nic.in पर आगमन के पूर्व जानकारी प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। जानकारी प्राप्त होने अथवा लेटरहेड प्रस्तुत करने पर ही आगन्तुक सत्कारधारी श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था की जायेगी। इस आशय की जानकारी श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक द्वारा दी गई।