श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 24x7 दूरभाष पर पूछताछ एवं जन सुविधा केन्‍द्र का प्रारंभ


उज्जैन।
श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा फेसिलिटी सेन्‍टर 1 में कंट्रोल रूम के पास दूरभाष पर पूछताछ एवं जन सुविधा केन्‍द्र का शुभारंभ किया गया है। 

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्‍टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशों के अनुरूप  ए.डी.एम. श्री संतोष टैगोर व मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड द्वारा विधिवत पूजन कर जन सुविधा केन्‍द्र का शुभारंभ किया गया। पूजन मंदिर के मुख्‍य पुजारी पं. घनश्‍याम शर्मा द्वारा संपन्‍न कराया गया। इस दौरान सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्‍थान के निदेशक डॉ. पीयूष त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने बताया कि, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की दूरभाष पर सुविधा के लिये पूछताछ एवं जन सुविधा केन्‍द्र का प्रारंभ किया गया है। मंदिर समिति द्वारा जारी टोल फ्री नम्‍बर 18002331008 एवं 0734- 2559272/ 2559275 /2559276 /2559277 / 2559278 पर भी श्री महाकालेश्वर मंदिर से संबंधित समस्त दर्शन आरती पूजन दान आदि जानकारी 24x7 प्राप्त कर सकेंगे। जिससे उनकी यात्रा और सुगम हो सकेगी।

Comments
Popular posts
मैरिको के निहार नैचुरल्‍स शांति आंवला हेयर ऑइल ने मध्‍य प्रदेश में पिछले 5 सालों में काफी अच्‍छी तरक्‍की की है
Image
स्वराज ट्रैक्टर्स का CODE: नवीन फीचर्स के साथ मध्य प्रदेश में बागवानी खेती की गढ़ रहा नई परिभाषा
Image
अजमेर-92 के निर्माताओं ने अपनी आगामी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया
Image
‘एंड पिक्चर्स’ चैनल पर ‘छत्रीवाली’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर द्वारा दर्शकों को हंसाने के लिए है रकुलप्रीत सिंग तैयार
Image
मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा....जानें, कैसे प्रसिद्ध हुआ मोक्षदायिनी नदी का नाम क्षिप्रा ?
Image